Categories: घरेलू दवाएं

अनानास के फायदे और नुकसान एवं औषधीय गुण

Sponsored

अनानास की दवाएं:- बुखार, मासिक धर्म, मधुमेह, टी.बी., खून की कमी, त्वचा, पीलिया, पेट दर्द, पेट के कीड़े, श्वांस, जलोदर, अजीर्ण, सूजन, पित्त आदि बिमारियों के इलाज में अनानास के औषधीय चिकित्सा प्रयोग निम्मलिखित प्रकार से किये जाते है:-अनानास के फायदे और नुकसान एवं औषधीय गुण:Anaanaas Benefits And Side Effects In Hindi.

Table of Contents

अनानास फल में पाये जाने वाले पोषक तत्व

अनानास में ब्रोमेलिन नामक तत्व 0.008 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम में पाया जाता है, जो हाजमा बढ़ाता है। ताजे फल के रस में शर्करा, अम्ल, विटामिन, ए. तथा सी और एक मानस्तत्व को पचाने वाला किण्व, तथा दूध को जमाने वाला किण्ड पाया जाता है। भस्म में फास्फोरिक एसिड, चूना, मैगनीशियम तथा सोडियम पोटाशियम के लवण पाये जाते है।

स्वास्थ्य वर्धक आयुर्वेदिक
औषधि Click Here
जड़ी-बूटी इलाज
Click Here

बुखार में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

अनानास के फलों का स्वरस अथवा 20 ग्राम रस में मधु मिलाकर पिलाने से पसीना के साथ मूत्र खुलकर आता है और बुखार की गति कम हो जाता है।

मासिक धर्म में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

मासिक धर्म की रुकावट में अनानास के कच्चे फलों के 10 ग्राम रस में, पीपल की छाल का चूर्ण और गुड़ 1-1 ग्राम मिलाकर सेवन करने से मासिक धर्म की रुकावट दूर होती है। अनानास के पत्तो का क्वाथ 40-60 मिलीग्राम पीने से भी मासिक धर्म की रुकावट दूर हो जाती है।

टीबी रोग में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

टीबी रोग में अनानास का रस रोगी के बलगम के संक्रमण कम करने में असरकारी होता है। तथा क्षय रोग की आधुनिक चिकित्सा विकसित नहीं थी तब, मरीज को अनन्नास के रस का सेवन कराया जाता था। और लाभदायक होता है।

खून की कमी में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

अनन्नास रक्ताल्पता (खून की कमी ) में तेजी से खून की कमी को दूर कर देता है, तथा शरीर को उत्साह वर्धक बना देता है।

मोटापा में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

मोटापा में नियमित रूप से अनन्नास खाने से वजन का शीघ्र ही पतन होता है, क्योंकि अनन्नास वसा (चर्बी) को खत्म करता है।

श्वांस में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

श्वांस रोग में अनानास फल के रस में छोटी-कटेरी की जड़ आंवला और जीरा बराबर मात्रा में चूर्ण बनाकर शहद के साथ सेवन करने से श्वांस रोग लाभदायक होती है, अनानास के पके फल के 10 ग्राम स्वरस में पीपल मूल, सौंठ और बहेड़े का चूर्ण 2-2 ग्राम तथा भूना हुआ सुहागा व शहद मिलाकर सेवन करने से श्वास रोग में लाभ होता है।

त्वचा में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

अनानास का रस त्वचा पर लेप करने से फुंसी दाने पिम्पल आदि धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। कई गंभीर त्वचा रोगों (सफ़ेद दाग सहित) के उपचार में भी यह लाभदायक है। कच्चे फल का ताजा रस यदि घाव पर लगाया जाए तो घाव भरने का कार्य करता है।

पाचन शक्ति में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

पाचन शक्ति में अनानास के पके हुए फल को बारीक टुकड़े सैंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर खाने से कब्ज दूर होता हैं। तथा पाचन शक्ति ठीक हो जाता है। भोजनोपरान्त यदि पेट फूल जाये या बैचेनी हो तो अनानास के 20-50 ग्राम रस के सेवन से लाभ होता है।

Sponsored

मधुमेह में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

मधुमेह में अनानास बहुत लाभकारी होता है। अनानास के 100 ग्राम रस में हरड़, तिल, बहेड़ा, आंवला, गोखरू और जामन के बीज 10-10 ग्राम मिला दें। सूखने जाने पर पाउडर बनाकर रख लें। इस चूर्ण को प्रातः सांय 3 ग्राम की मात्रा में सेवन बहुमूत्ररोग तथा मधुमेह में अत्यंत गुणकारी है।

पेट दर्द में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

उदर रोग (पेट दर्द) में अनानास के पके हुये फल का 10 ग्राम रस में भूनी हुई हींग 125 मिलीग्राम मिलाकर प्रातः सांय सेवन करने से पेट दर्द और गुल्म रोग में लाभ होता है।

जलोदर में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

जलोदर (पेट में पानी भरना) अनानास के पत्रों के काढ़ा में छोटी हरड़ और बहेड़ा का चूर्ण मिलाकर लेने से दस्त और मूत्र साफ होकर, पेट के पानी में आरामदायक होता है।

पीलिया में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

कामला (पीलिया) में अनानास के पके हुये फलों के 10 ग्राम स्वरस में मिश्री 3 ग्राम हल्दी चूर्ण 2 ग्राम मिलाकर सेवन करने से पीलिया रोग में गुणकारी होता है।

पेट के कीड़े में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

कृमि रोग (पेट के कीड़े) में अनानास के पके हुये फल का स्वरस में खुरासानी अजवायन और बायविडंग, छुआरा का चूर्ण समभाग मिलाकर, शहद के साथ 5-10 ग्राम की मात्रा में चटाने से बच्चों के पेट के कीड़े मर जाते है। अनानास के पत्तों के स्वरस में थोड़ा मधु मिलाकर सुबह-शाम 2 ग्राम से 10 ग्राम तक सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है।

सूजन में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

शोथ (सूजन) में अनानास रस का सेवन 7-8 दिन तक करने से अंगों की सूजन, मूत्र, मूत्र में एल्ब्युमिन, यकृत वृद्धि, अग्निमांध तथा नेत्रों के नीचे सूजन हो तो इच्छानुसार अनानास का प्रयोग 15-20 दिन तक करने से सूजन में लाभ होता है। अनानास के पत्तों पर एरंड तेल चुपड़कर गर्म करे और सूजे हुए स्थान पर बाँध दें। सूजन बिखर जाएगी।

पित्त में अनानास के फायदे एवं सेवन विध:

पित्त में अनानास का रस 1 भाग, चाशनी 2 ग्राम में डालकर सेवन करने से पित्त को शांत कर देता है। तथा हृदय को बल देने वाला वनस्पति है।

अनानास का मुरब्बा

अनानास का मुरब्बा पके फलों के टुकड़े को रात भर चूने के पानी में रखकर, धुप में सुखाकर, शक्कर की चासनी में डालकर मुरब्बा बना लें। यह पित्त का शमन और चित्त को प्रसन्न करता है।

अनानास का परिचय

अनानास ब्राजील का आदिवासी पौधा है, परन्तु आजकल पूरे भारतवर्ष में अनानास की खेती, विशेषतः बंगाल, आसाम तथा पश्चिमी समुद्र तटवर्ती प्रदेशों में बड़े पैमाने पर की जाती है।

अनानास का बाह्य-स्वरूप

अनानास के द्विवर्षायु 2 फुट तक ऊँचे शाकीय पौधे, देखने में केवड़े या घृतकुमारी के जैसे लगते है। पौधे के मध्य भाग से छोटा काण्ड निकलता है, जिसके मूल में चारों ओर पत्र पुंज होता है। पत्तियां 1-2 फुट लम्बी, पतली, मजबूत रेशेदार और किनारे पर छोटे तीक्ष्णाग्र कंटक होते है। पौधे के बीच में शंक्वाकार पुष्पव्यूह होता है, जिसमें शल्कपत्र प्रचुरता से होते है, यह पुष्प समूह ही वृद्धि को प्राप्त कर मांसल फल के रूप में परिवर्तित हो जाता है। यह पकने पर नारंगी के समान पीतवर्ण का हो जाता है, तथा इस पर अनेक छोटे-छोटे कंटकमय पत्र होते है जिन्हें छत्रक कहते हैं।

अनानास के गुण-धर्म

वात पित्त शामक, रोचन, दीपन, अनुलोमन, रेचन, हृद, रक्त पित्त शामक, अश्मरी भेदन, मूत्रल, बल्य, ज्वरध्न। कच्चे फल का स्वरस तीव्र/पत्रस्वरस तीव्र रेचन एवं कृमिघ्न।

अनानास के नुकसान

कच्चा अनानास खाने से दस्त की संभावना बढ़ जाती है और जीभ पर दरारें पड़ जाते है।

गर्भवती महिलाओं को शुरुवाती दिनों में अनानास का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अनानास से गर्भपात होने का खतरा रहता है।

Subject- Anaanas ke Aushadhiy Gun, Anaanas ke Aushadhiy Prayog, Anaanas ke Gharelu Upchar, Anaanas ki Davayen, Anaanas ke Fayde, Anaanas ke Labh, Anaanas ke Gharelu Prayog, Anaanas ke Nuksan, Anaanas Benefits And Side Effects in hindi.

Sponsored
DermaMantra

Share
Published by
DermaMantra

Recent Posts

  • घरेलू दवाएं

कब्ज के कारण, लक्षण, घरेलू दवा एवं उपचार विधि

घरेलू दवा:-   Constipation:अनियमित दिनचर्या और भाग दौड़ की जीवनशैली में कब्ज होना एक आम समस्या है। भोजन के बाद…

4 months ago
  • घरेलू दवाएं

भगंदर (Fistula) की घरेलू दवा एवं उपचार विधि

Fistula:लोगों को भगंदर के नाम से ही लगता है कि कोई गंभीर बीमारी है। लेकिन यह एक मामूली फोड़े से…

4 months ago
  • घरेलू दवाएं

कमर और पीठ दर्द के कारण, लक्षण, घरेलू दवा एवं उपचार विधि

Back Pain-आज कल भाग दौड़ की जीवनशैली में कमर दर्द एक आम बात हो गई है। क्योंकि लोगों को खड़े…

4 months ago
  • घरेलू दवाएं

दांत दर्द की घरेलू दवा एवं उपचार विधि/Home Remedies for Toothache In Hindi.

Teeth pain- कभी-कभी दांतों की जड़ें काफी ढीली पड़ जाती है। जिसके करण लोगों को दांतों के असहनीय दर्द से…

4 months ago
  • घरेलू दवाएं

वासा (अडूसा) के फायदे, नुकसान एवं औषधीय गुण Vasa Benefit and Side Effect In Hindi.

वासा/अडूसा के औषधीय गुण VASA/Adusa वासा/अडूसा अनेक रोग की दवा: मासिक धर्म, सिरदर्द, नेत्र रोग, कैविटी, दंत पीड़ा, ज्वर, दमा, खांसी, क्षय रोग, बवासीर, मुखपाक, चेचक रोग, अपस्मार, स्वांस, फुफ्फस रोग, आध्मान, शिरो रोग, गुर्दे, अतिसार,  मूत्र दोष, मूत्रदाह, शुक्रमेह, जलोदर, सूख प्रसव, प्रदर, रक्त…

4 months ago
  • घरेलू दवाएं

अफीम के फायदे, नुकसान एवं औषधीय गुण Afeem Benefit And Side Effect In Hindi.

अफीम के औषधीय गुण Afim/अफीम अनेक रोग की दवा: बुखार, मस्तक की पीड़ा, आँख के दर्द, नाक से खून आना, बाल की सुंदरता, दन्त की…

4 months ago